
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ने वाले पीपा पुल पर घाघरा नदी में मंगलवार के दिन टाटा मैजिक पलटने के बाद चालक संदीप राजभर किसी तरह से अपनी जान बचा ली लेकिन टाटा मैजिक के मलिक सुधीर वर्मा का भाई अंकित वर्मा को नहीं बचा पाया जिसको लेकर के मंगलवार की सुबह से शाम तक स्थानीय गोताखोरों एवं पुलिस के द्वारा नदी में मनियर तक कई चक्कर लगाया गया नदी का लेकिन कहीं पर अंकित का पता नहीं चला जिसको लेकर के घर वाले मंगलवार की शाम को मायूस होकर अपने घर चले गए दूसरे दिन बुधवार को भी सुबह 9:00 बजे से 5:00 तक नदी में अंकित को ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन अंकित का शव नहीं मिला थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर विकास चंद पांडे अपने सहयोगियों के साथ घाघरा नदी में ढूंढने का प्रयास किया लेकिन जब देर शाम तक अंकित का शव नहीं मिला तो अपने थाने पर लौट आए लेकिन थाना अध्यक्ष के द्वारा जनपद मुख्यालय से एनडीआरफ की टीम को मांग की गई है सुबह तक टीम आने की संभावना है और गुरुवार को भी ढूंढने का प्रयास किया जाएगा उन्होंने बताया कि शव कही किनारे दब गया होगा तो रात भी रात निकल सकता है मौके पर खरीद गांव के युवकों के द्वारा भी काफी प्रयास किया गया अंकित का भाई सुधीर वर्मा और मामा अनिल वर्मा का रो-रो करके बुरा हाल है वह दिन भर नदी नहीं थे
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश