July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

श्रीकृष्ण के जीवन की झलकियों से सजा हुआ है अंजीरवाडी का गणेशोत्सव

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
महाराष्ट्र में गणेशोत्सव पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा। अनेक गणेशोत्सव मंडलों द्वारा तरह तरह की झांकी दिखाई जा रही है। ठीक इसी तरह मुंबई के मझगांव अंजीरवाड़ी के एंजॉय ग्रुप ने इस साल गणेशोत्सव की सजावट के लिए एक ऐसी थीम चुनी है, जो हर किसी के दिल को छू रही है, वह है ‘श्री कृष्ण गाथा’। यह सजावट न सिर्फ भगवान श्रीकृष्ण की महिमा का गुणगान करती है, बल्कि उनके जीवन की कुछ बेहद महत्वपूर्ण घटनाओं को जीवंत रूप में हमारे सामने लाती है।इस खूबसूरत परंपरा की शुरुआत हुई थी नविन विश्वकर्मा के बचपन के उन दिनों से, जब वे पेपर की कटिंग से गणपति बाप्पा की सजीव सजावट किया करते थे। धीरे-धीरे इस सफर में दोस्त जुड़ते गए, और बाजार से रेडीमेड गणपति की मूर्ति स्थापित की जाने लगी। पर जब लोगों का प्यार और उत्साह अपने चरम पर पहुंचा, तब मिट्टी की गणेश मूर्तियों को स्थापित करने की एक अनूठी परंपरा ने जन्म लिया।
भले ही ये एक घरघुति गणपति है, लेकिन इस समूह के हर सदस्य की भावना इस मूर्ति में समाहित है। एंजॉय ग्रुप के नवयुवक हर साल तन-मन-धन से इस उत्सव की तैयारी में जुट जाते हैं। इनका समर्पण दिन-रात की मेहनत में झलकता है, जहां ये नए-नए और अनोखे सजावट के विचारों से लोगों का ध्यान खींचते हैं।
सबसे खास बात यह है कि इस रचनात्मक काम में योगदान देने वाले ज्यादातर युवा कॉलेज के विद्यार्थी हैं। उन्होंने अपने बड़े भाइयों द्वारा शुरू की गई परंपरा को एक नया, आधुनिक और दिलचस्प रूप दिया है।
ये युवा सिर्फ सजावट ही नहीं कर रहे, बल्कि अपनी मेहनत और लगन से इस पुरानी परंपरा को और भी समृद्ध बना रहे हैं। साथ ही आने वाली पीढ़ियों को एक सुंदर संदेश दे रहे हैं।