July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिले में तृतीय स्थान पर रही अंजली को स्कूल प्रबंधन ने किया सम्मानित

झंगहा/ गोरखपुर ( राष्ट्र की परम्परा)
हाई स्कूल की परीक्षा में 95.67 प्रतिशत अंक लाकर जिले में तीसरे स्थान पर रही अंजली चौरसिया को स्कूल के प्रबंधक शिवेंद्र विक्रम सिंह ने बुधवार को, पांच हजार एक सौ रुपए नकद पुरस्कार से सम्मानित किया । इस मौके पर अंजली चौरसिया ने कहा कि वह इंजिनियर बन देश की सेवा में भागीदारी करना चाहती है। बुधवार को प्रताप नारायण सिंह जनता इंटर कॉलेज बरही सोनबरसा हाई स्कूल की छात्रा अंजली चौरसिया के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रबंधक शिवेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि विद्यार्थी जीवन तपस्या का जीवन है, इस उम्र में अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देकर छात्र सफलता की ऊंचाइयों को छू सकते हैं। स्कूल प्रबंधन छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर है। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रियतम कुमार संतोष ने कहा कि स्कूल के लिए गौरव का पल है, छात्रा ने हाई स्कूल परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल कर स्कूल परिवार और जिले का नाम रोशन किया है, हम सभी इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। प्रधानाचार्य ने अंजली चौरसिया के इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष के फीस को वहन करने के लिए मंच से घोषणा किया। इस अवसर पर इंटर के छात्र सुधांशु राय 91.6%, प्रियांशु मौर्य 90%, अयोजिता सिंह 90.2 प्रतिशत, अखिलेश्वर पासवान 89.6%, सृष्टि राय 84.4%, सृष्टि गुप्ता 84%, आदिति सिंह 83%, बबली 83%, दीनदयाल 82.4% तथा हाई स्कूल के आदित्य चौरसिया 90.67%, अमन गुप्ता 90.3%, मोहन कुमार 89.67%, शिवम् यादव 88.67%, अनुष्का पासवान 87.67%, नितीश कुमार 85.17% को भी सम्मानित किया गया।