September 18, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में महिला की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महुलानी के अलिबक्स पुर टोला की अमरावती पत्नी बैरिस्टर 55 वर्षीय की ट्रैक्टर- ट्राली की चपेट में आने से मौत हो गई।घटना में रोशनी पुत्री बैरिस्टर एवं शर्मिला पुत्री शंकर भी घायल हो गई। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बृजमनगंज ले जाया गया।ड्राइवर को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
घटना की जानकारी होते ही फरेंदा सीओअनिरुद्ध कुमार,थानाध्यक्ष श्यामसुंदर तिवारी पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पहुंचे।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गए। पुलिस ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी कब्जे में लेकर थाने ले गई।परिवार में मृतक महिला का पति बैरिस्टर बाहर कमाने गया है।घर पर बड़ा बेटा अजय 22 वर्ष, बेटी गुड़िया 17 वर्ष और छोटी बेटी रोशनी 15 वर्ष है।रविवार की दोपहर मे घर के बगल में पेड़ की छांव के नीचे महिला चारपाई पर बैठी थी साथ में उसकी छोटी बेटी रोशनी 15 वर्ष और गांव की बेटी शर्मिला 20 वर्ष भी बैठी थी कि दोपहर 12 बजे अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली रौंद दिया।