
भानपुर/ बस्ती (राष्ट्र की परम्परा)।इस भीषण गर्मी में गाँव का पोखरा सुख चुका है, पानी के लिए प्यासे पशु दर दर भटक रहे हैं। बताते चलें कि ग्राम सफीपुर उर्फ नवागांव, तहसील भानपुर का यह पोखरा जो ग्रामीणों के साथ साथ, पशुओं के लिए नहाने व पानी पीने का एक प्रमुख पोखरा हैं, लेकिन दुर्भाग्य यह है कि इस भीषण गर्मी व धूप के कारण यह पोखरा सुख चुका है। और पशु अपनी प्यास बुझाने के लिए दर दर की ठोकर खा रहे हैं। इसकी सुधि लेने वाला कोई नही है। ग्रामीणों का कहना है कि, प्रशासन इस पोखरे में पानी भरवाने का पुनीत कार्य करे , ताकि पशु पक्षियों को पानी के लिए तड़पना नही पड़ेगा।
More Stories
27 वर्षीय किरण मौर्य ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली
व्यक्ति अपने सद्कर्मों व व्यवहार से ही समाज में पाता है सम्मान
पाइप डालने के बाद गढ्ढों बने राहगीरों की मुसीबत