
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) मौसम बदलने के बाद मवेशियों में रोग के बचाव के लिए गला घोटू के टीकाकरण अभियान शुरू हुआ! पशु चिकित्सा अधिकारी पयागपुर अंकित वर्मा ने बताया कि पयागपुर क्षेत्र में गला घोटू बीमारी से बचाव के लिए मवेशियों का टीकाकरण अभियान जारी है अब तक 235 मवेशियों का टीकाकरण किया जा चुका है! उन्होंने बताया कि चिकित्सालय से टीम भेज कर गांव गांव पशुपालकों से संपर्क कर टीका लगाने का कार्य कराया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ 1962 एम्बुलेंस टीम के प्रभारी डॉक्टर विकास पांडे सहयोगी पंकज के साथ गांव गाव पहुंचकर बीमार मवेशियों का देखरेख के साथ पशुपालकों को उनके बचाव का उचित सलाह दिया! उन्होंने पशुपालकों को जागरूक किया और कहां की गला घोटू एक संक्रामक बीमारी है जिसका टीकाकरण ही बचाव है। इस बीमारी में पशुओं का तापमान 105 फारेनहाइट से अधिक हो जाता है। गले में सूजन एवं घुर्र-घुर्र की आवाज आती है एवं लगातार लार टपकता रहता है। पशुओं की 24 घंटे में मृत्यु हो जाती है। इस बीमारी में तत्काल इलाज से ही बचाव हो सकता है।
More Stories
हाईवे पर बड़ा हादसा ट्रैक्टर लदा ट्रेलर खाई में पलटा
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ यात्रा मार्ग का किया स्थलीय निरीक्षण
कलान में समाधान दिवस पर लगी जनसमस्याओं की झड़ी