December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पशु तस्कर गिरफ्तार पशुओं के साथ


बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
रेवती पुलिस ने गौ वध रोकथाम अधिनियम के तहत रेवती थाना क्षेत्र के गोपानगर निवासी अयुब खान एवं नसिरुद्दीन खान (मूल निवासी ताजपुर थाना मांझी जिला छपरा सारण बिहार को गिरफ्तार कर 6 मवेशियो को बरामद किया है।
एसएचओ हरेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को गस्त के दौरान गोपालगर नगर चौकी प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार चौरसिया सहयोगी पुलिस कर्मी राम प्रकाश यादव,सचिन चौहान के साथ घाघरा नदी के तटवर्ती इलाके में गस्त कर रहे थे।इसी बीच आरोपियो पर नजर पड़ी।पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर कब्जे से 6 गाय को मुक्त कराया।दोनो आरोपी नदी के रास्ते गौकसी हेतु गाय को बिहार ले जाने की तैयारी में थे।मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दोनो का चालान कर दिया।