Saturday, October 18, 2025
HomeNewsbeat25 हजार का इनामी पशु तस्कर गोली लगने से घायल, गिरफ्तार

25 हजार का इनामी पशु तस्कर गोली लगने से घायल, गिरफ्तार

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के बेलघाट थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 25 हजार रुपए का इनामी पशु तस्कर गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मौके से उसे दबोच लिया और उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।जानकारी के अनुसार, बेलघाट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में सक्रिय पशु तस्कर पशुओं की तस्करी की योजना बना रहे हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी।

इस खबर को भी पढ़ें – ।https://rkpnewsup.com/up-government-is-starting-gst-reform-awareness-campaign-swadeshi-posters-will-be-put-up-in-the-markets/

जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली तस्कर के पैर में लगी, जिसके बाद वह घायल होकर गिर पड़ा।पकड़े गए तस्कर की पहचान पुलिस ने की है और बताया कि उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। मौके से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।पुलिस अधीक्षक ने मुठभेड़ में शामिल टीम को बधाई दी और कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं फरार अन्य तस्करों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments