
रूद्रपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। पशु चिकित्सालय बैतालपुर द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभारी नियंत्रण हेतु टीम गठित कर, सुअरबाड़ो के आसपास एंटी लार्वा छिड़काव एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विकास खंड बैतालपुर में डॉ दिग्विजय यादव के निर्देश पर पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने ग्राम उसरा बाजार,तिवई,जंगल ईमिलिहां, कोईलगड़हा,रनिहवां एवं छितही बाजार में विशेष जागरूकता अभियान चलाया। कृमिनाशक दवा वितरण कर पशुपालकों को पशुबाड़ो के आसपास जलजमाव न करने व विशेष सफाई रखने, गोबर एवं पेशाब को सुरक्षित गड्ढे में ढककर रखने का निर्देश दिया गया। पशुओं के मूत्र द्वारा फैलने वाली संक्रामक लेप्टोस्पायरोसिस बीमारी के बारे में भी जानकारी दी गई। सुअरों में होने स्वाइनफ्लू संक्रामक बीमारी के बारे में भी जानकारी दी गई।सुअरपालकों को अन्य पशुपालन व्यवसाय अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। सुअरबाड़ो को आबादी से दूर स्थापित करने, पशुबाड़ो में मच्छररोधी जाली प्रयोग करने के लिए कहा गया। सुभाष चन्द्र ने सुअरबाड़ो के आसपास एंटी लार्वा का छिड़काव किया। महेंद्र यादव ने पम्पलेट वितरण कर पशुपालकों को जागरूक किया।
More Stories
अपर जिलाधिकारी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम