Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स टीम के कोच बने अनिल...

राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स टीम के कोच बने अनिल मिश्र

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में आयोजित होगी 67 वीं नेशनल एथलेटिक्स विद्यालयीय प्रतियोगिता

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
बेसिक शिक्षा विभाग में जिला व्यायाम शिक्षक व पडरौना विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिसवा मठिया कार्यरत अनिल कुमार मिश्र को राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता अंडर 19 बालक बालिका वर्ग हेतु प्रदेश की टीम का कोच नियुक्त किया गया है। डा. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान स्टेड अयोध्या के प्राचार्य भगवती सिंह द्वारा आगामी 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक महाराष्ट्र के चंद्रपुर में आयोजित होने वाली
67 वीं नेशनल एथलेटिक्स विद्यालयीय प्रतियोगिता, के लिए उक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। मिश्र की इस उपलब्धि पर डीआईओएस रवींद्र सिंह, बीएसए डा. रामजियावन मौर्य, वीके राय, जिला क्रीड़ाधिकारी रवि कुमार निषाद, कुशीनगर, नेहरू युवा अधिकारी सचिन कुमार, डा. अरुण कुमार गौतम, डा बीके सिंह, डा. वैभव कुमार ज्योति, डा. संदीप अरुण, डा. विपिन विहार चौबे, बीईओ सुरेंद्र बहादुर सिंह, देवमुनि वर्मा, हिमांशु सिंह, उदय शंकर राव, अमित कुमार सिंह, सत्येंद्र पांडेय, आशीष मिश्र ,अंकिता सिंह, रीता गुप्ता, व्यायाम शिक्षक मदन प्रसाद यादव, अमित कुमार तिवारी, अमित श्रीवास्तव, योगेंद्र सिंह, शंकर दयाल पाठक, नित्यानंद चौबे आदि ने बधाई दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments