पत्नी से नाराज युवक नहर मे कूदा, पुलिस व स्थानीय लोगो ने बचाई जान - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पत्नी से नाराज युवक नहर मे कूदा, पुलिस व स्थानीय लोगो ने बचाई जान

पुलिस के मानवीय कार्य की क्षेत्र में चर्चा

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। उपनगर भिटौली स्थित बड़ी नहर मे एक युवक पुल से कूद गया। जैसे ही वह नहर मे कूदा स्थानीय लोगों व भिटौली पुलिस की मदद से दो युवक नहर मे कूदकर उसकी जान बचा ली। सूचना के अनुसार महराजगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के परासखाड़ निवासी अब्दुल रहमान अपने ससुराल श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के कोटवां मे आया था। वहां पत्नी से कुछ अनबन हो गयी। नाराज होकर युवक अपने घर के लिए निकला। रास्ते मे वह भिटौली मे रुका और पुल से नहर मे छलांग लगा दी। युवक नशे में धूत था ।जैसे ही नहर में कूदा वैसे ही इसकी सूचना भिटौली पुलिस को दी तुरंत मौके पर पहुंचे दिनेश कुशवाहा व कांस्टेबल विवेकानंद सिंह ने स्थानीय लोगों की मदद से नहर में दो लोगों ने नहर मे कूदकर उसे काफी मस्कत के बाद उसे बाहरनिकाला। पानी पी लेने के कारण स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राइवेट वाहन से भिटौली पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से बेहोशी की हालत मे उसे इलाज के लिए परतावल सरकारी अस्पताल भेज दिया। जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे महराजगंज जिला अस्पताल भेज दिया गया।
इस संबंध में भिटौली थाना प्रभारी मदन मोहन मिश्र ने बताया है कि युवक को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।