
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। मुज़फ्फरनगर में शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस द्वारा गोली मारकर की गई हत्या के विरोध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित शिक्षकों ने मूल्यांकन केंद्र राजकीय बालिका इंटर कालेज व हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज, खलीलाबाद के मुख्य द्वार पर एकत्रित होकर सरकार के विरोधी प्रदर्शन किया।
जिलाध्यक्ष महेश राम व जिला मंत्री गिरिजानंद यादव ने कहा कि मुजफ्फरनगर की घटना से शिक्षक समुदाय हैरान व आक्रोश में है।
उन्होंने कहा कि सूचना मिली है कि उत्तर पुस्तिकाओं को पहुंचाने मुजफ्फर नगर गए वाराणसी के शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार की हत्या उसी ट्रक की सुरक्षा हेतु तैनात आरक्षी चन्द्रप्रकाश द्वारा कर दी गयी है। जो निंदनीय हैl संगठन मांग करता है कि मृतक शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार के परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता, आश्रित को सरकारी नौकरी एवं परिवारिक पेंशन दिया जाए। मृत शिक्षक के बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाए और हत्यारोपी आरक्षी को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना हो।
इस दौरान संजय द्विवेदी, संत मोहन सिंह, यूनुस अख्तर खान, विंध्याचल सिंह, विजय यादव, विनोद उपाध्यक्ष, राम कुबेर मौर्य, विनय मिश्रा, राकेश मिश्र, जयहिंद, कमर आलम, मुहम्मद परवेज अख्तर, राकेश सिंह, श्याम करण भारती, भूपेंद्र सिंह, मुनीर आलम, तारकेश्वर सिंह सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस