श्रीदत्तगंज/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) शिक्षा क्षेत्र श्रीदत्तगंज में प्राथमिक विद्यालय श्रीदत्तगंज प्रथम में लगभग दो माह से एम डी एम नही बन रहा है एम डी एम न बनने से स्कूली बच्चे विरोध प्रदर्शन किए है तथा अभिभावक व बच्चों में काफी आक्रोश व्याप्त है।ग्रामीण चाँद अली,इदरीस,विनय,मुर्तुजा,जितेंद्र वन,राहुल जायसवाल ने बताया कि विद्यालय में एम डी एम दो माह से नही बन रहा है जिससे सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्त्वाकांक्षी योजनाओ का खुल्लमखुल्ला उलंघन हो रहा है ,ग्रामीण संजू देवी ने बताया कि एम डी एम न बनने से स्कूल में बच्चो की पढ़ाई बाधित है स्कूल परिसर में गन्दगी रहती है कोई सफाई करने वाला नही है ।रसोईया फूल मती ने बताया कि स्कूल में एम डी एमन बनने से हम लोगो को मानदेय 6 महीनों से नही मिल रहा है जिससे हम लोग भुखमरी के कगार पर है ।
प्रधानाध्यापिका अंशिका चन्द्रा ने बताया कि एम डी एम नही बन रहा है। एम डी एम बनवाने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान का है ग्राम प्रधान कैसर जहां का कहना कि राशन नही मिलता है जिससे एम डी एम नही बन पाएगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। विद्यालय में एम डी एम नही बन रहा है उसकी जांच करवाके कठोर कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती