Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशफसल डूबने से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन

फसल डूबने से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन

जौनपुर (राष्ट्र की परम्परा )

मुंगराबादशाहपुर कस्बे के कटरा मोहल्ला स्थित कमासिन ड्रेन का नाला जाम होने से दूर दराज के गांवो में कई एकड़ धान की फसल डूब गई है।
गुस्साए गांवो के किसानों ने मोहल्ला कटरा में कमासिन ड्रेन नाले के पुलिया पर प्रदर्शन किया। गांव के किसानों ने बताया कि कमासिन नाले की सफाई हेड से टेल तक किया गया लेकिन नगर के मोहल्ला कटरा, गुड़हाई व नई बाजार के क्षेत्र छूट जाने से सैकड़ों एकड़ धान की फसल बारिश के पानी से डूबी होने से बर्बाद होने के कगार पर है। नाले के जाम होने की वजह से नाले का गंदा पानी खेतो समेत गांवो और कही कही घरों में घुसने से किसानों और लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जलजमाव वाले बारिश के पानी से करका नंदौर, चकरा, राम चौकी, हंसराजपुर, भीखपुर व बेलहटी समेत दो दर्जन गांव उक्त समस्या से प्रभावित हैं।
ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे नगर पालिका के सभासद आलोक कुमार गुप्त (पिंटू) के काफी समझाने बुझाने पर ग्रामीणों ने कर रहे प्रदर्शन को स्थगित कर दिया। सभासद श्री गुप्त ने ग्रामीणों की समस्या सुनकर अपने निजी खर्च से जेसीबी के द्वारा नाले में जमा मलबा निकलवाने का आश्वासन दिया तब ग्रामीण जन अपने प्रदर्शन को समाप्त किए।
प्रदर्शनकारियों में प्रधान हीरामणि, घनश्याम बिंद, जोखई, राम शिरोमण, नानूराम बिंद, फूलचंद हरिकेश सिंह, राम सुमिरन, भोला, राम सूरत, धर्म, राम मोती गौतम, शमशेर व राजकुमार समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments