मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्रक तहसीलदार को सौंपा
सलेमपुर,देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। तहसील क्षेत्र के भटौली में तैनात लेखपाल की मनमानी और हाईकोर्ट के शासनादेश के खिलाफ खलिहान की भूमि में जलनिगम द्वारा पानी की टंकी का निर्माण कराने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार अलका सिंह को मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्रक सौंपा। तहसीलदार ने मामले की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन कार्यकर्ताओं को दिया।इस दौरान आयोजक अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव बदरे आलम ने कहा कि तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम भटौली में तैनात लेखपाल प्रशांत कुमार हाईकोर्ट के शासनादेश को न मानकर अपनी मनमानी कर रहे हैं। गांव के खलिहान के भूमि में ठीकेदार के मिली भगत से जलनिगम द्वारा पानी के टंकी का निर्माण कार्य करा रहे हैं, खलिहान के भूमि में उच्च न्यायालय का आदेश है कि कोई दूसरा निर्माण का काम नही हो सकता है। इस जमीन के पास में ही टंकी निर्माण के लिए ग्राम सभा की भूमि खाली है।कांग्रेस के जिला महासचिव डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि मनमानी करने वाले लेखपाल के खिलाफ हटाने के लिए कई बार प्रार्थना पत्र लिखकर दिया गया, उसके बाद जांच भी कराया गया उसमें फर्जी रिपोर्ट लगा दिया गया कि उक्त भूमि पर को निर्माण कार्य नही हो रहा है। उपजिलाधिकारी को गलत रिपोर्ट सौंपकर मामले को दबाना चाहते हैं,अगर लेखपाल को इस हल्के से हटाकर उसके खिलाफ कार्यवाही नहीं किया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता न्याय मिलने तक आंदोलन करेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता आम जनता के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे। सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र के नेता दीनदयाल प्रसाद ने कहा कि आज भाजपा सरकार में जनता परेशान हैं, कोई भी कार्य समय से नही हो पा रहा है। आमजन परेशान हैं,जिला उपाध्यक्ष दीनदयाल यादव ने कहा कि किसान खाद और बीज के लिए दर दर ठोकर खा रहे हैं।वरिष्ठ नेता नागेन्द्र शुक्ल ने कहा कि पूरा तहसील भ्र्ष्टाचार का अड्डा बन गया है, कर्मचारियों को जनता के काम के लिए फुर्सत नहीं है।ज्ञापन सौंपने वालों में इस्लाम खान,वशिष्ठ मोदनवाल ,अब्दुल जब्बार,गोविन्द मिश्र, सत्यम पांडेय, हर्षित सिंह, अभिनीत उपाध्याय , वजीर अहमद,वकार अहमद, धर्मेन्द्र कुमार पांडेय, उत्तेज मिश्र,अवधेश यादव, आनंद शंकर,रत्नेश शुक्ल, डॉ नरेन्द्र यादव,सुच्चन खान,डॉ याहिया अंजुम,अनिरुद्ध शर्मा, जयराम उपाध्याय,अशोक कुमार,राहुल मिश्र, रोहित यादव, रमाकांत राजभर,केदार प्रसाद,खालिक, यूसुफ खान, शमशुल आजम,बब्बन कुशवाहा,रामबड़ाई प्रसाद,शकील अहमद,आजाद अहमद,इजहारुल अंसारी,मिठाई लाल,जयप्रकाश, अमरजीत, आकाश कुमार, उपेन्द्र कुमार, पन्नालाल पाठक आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।
More Stories
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि
विद्यालय के बच्चों को कराया गया एक्सपोजर विजिट
बाल संप्रेक्षण गृह का हुआ निरीक्षण, बाल अपचारियों को बताए अधिकार