
महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)।स्थानीय एंग्लो संस्कृत इंटरमीडिएट कालेज के वार्षिकोत्सव समारोह में गुरुवार को छात्र- छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति देख दर्शक गदगद हो उठे। कार्यक्रम में सरस्वती बंदना शशि शर्मा , गिरजा , अमरावती , रिम्पा , निक्की , दृष्टि , आदि ने वर दे हे वीणा वादिनि मां—–।सोहर गीत – जुग जुग जियें तोर ललनवा – वन्दनी , अंकिता , जूही , निक्की , चांदनी, वन्दना , एवं शशी शर्मा किसानी गीत – खेतवा में सोहे किसान हो शशि , रिम्पा , नन्दनी , बन्दना , अंगिरा प्रजापति , कौशल्या कनौजिया , अन्नू यादव , अंजनी चौहान एवम अंशु की प्रस्तुति सराहनीय रही।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर जनपद सत्र न्यायधीश कमलेश्वर पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवम पुष्प अर्पित कर किया। बतौर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा व्यक्ति को महान बनाती है। मंदिर से बढ़कर विद्या का मंदिर होता है, जहां से श्रेष्ठ और जिम्मेदार नागरिक निकलता है। विद्यालय के प्रबंधक सुरेश कुमार रूंगटा ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी ने कहा कि सरस्वती की पावन मंदिर से छात्र शिक्षा लेकर देश के ऊंचे शिखर पर पहुंच कर देश की सेवा में जुट जाता है।
प्रबंधक सुरेश कुमार रूंगटा ने अपने संबोधन में कहा कि इस विद्यालय में क्षेत्र के बालक वालिकाओ ने शिक्षा ग्रहण करने के बाद अपने हौसला को बुलन्द करते हुए अपने शिक्षा के बल पर उच्च स्थान प्राप्त कर देश की सेवा करने में जुट कर गौरवान्वित करता है। प्रधानाचार्य होसिला प्रसाद ने आये सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया और सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। इस दौरान पत्रकार अनुज कुमार तिवारी, डॉ के एस मिश्र, पशुपति नाथ पांडेय, राजाराम गुप्ता, ग्राम प्रधान शैलेश पटेल, शिक्षक घनश्याम यादव, रिजवान खान एवम योगेंद्र प्रसाद आदि को विद्यालय के प्रबंधक ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन चंद्रमौली मिश्र ने किया।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस