December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विवेचना में प्रमुख अभियुक्त का नाम निकालने से नाराज चौकीदार ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

मईल थाने के भटौली के चौकीदार धूमिल यादव से मारपीट का मामला

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। दो महीने पूर्व भटौली के चौकीदार धूमिल यादव पुत्र स्वर्गीय विशुन यादव को मारपीट कर घायल कर देने के मामले में विवेचना करने वाले एसआई द्वारा नामजद मुख्य अभियुक्त का नाम निकालने से नाराज चौकीदार ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना क्षेत्र के भटौली निवासी धूमिल यादव मईल थाने में चौकीदार हैं।दो महीने पहले 16 अगस्त 2024 को थाने से डयूटी कर वापस घर जाते समय गांव के मनोज पुत्र रामविलास, बालाजी पुत्र सिंगार,सतीश पुत्र वीरेन्द्र, मन्टू पुत्र सुरेश द्वारा मारपीट कर घायल कर दिए जाने के बाद थाने में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। लेकिन विवेचना के दौरान विवेचना अधिकारी एसआई रंजीत सिंह ने प्रमुख अभियुक्त बालाजी पुत्र सिंगार का ही नाम निकालकर चार्जशीट दाखिल कर दिया।इसकी जानकारी जब धूमिल यादव को हुई तो अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ न्याय के लिए 15 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर अपनी पीड़ा लिखित शिकायत पत्र लिखकर दिया और पुनः जांच दूसरे विवेचक से कराने की मांग की, तो उन्होंने न्याय का भरोसा दिलाया।