तेजो महालय हिंदुओं की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत है हिन्दू इसे लेकर रहेगा – द्विवेदी
आगरा (राष्ट्र की परम्परा)। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने ताज महल ( तेजो महालय ) में दो जेहादियों द्वारा पेशाब कर हिंदुओं के शिवालय को अपवित्र करने से आक्रोशित होकर गंगा जल और गोबर से पवित्र करने तेजो महालय पहुंचे हिन्दू महासभा पदाधिकारियों की वहां तैनात पुलिस से गहरी तकरार हुई। इसी तकरार के बीच तेजो महालय के पश्चिमी द्वार पर हिन्दू महासभा ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व सोशल मीडिया पर दो जेहादियों का तेजो महालय में पेशाब करने का वीडियो वायरल हुआ था। इस पर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट के नेतृत्व में आगरा में चिंतन बैठक हुई। चिंतन बैठक में हिन्दू महासभा नेत्री हिन्दू महिला सभा की मंडल अध्यक्ष मीना दिवाकर ने 15 सितंबर को गंगाजल छिड़ककर और गाय के गोबर से लीप कर तेजो महालय के शिवालय को पुनः शुद्ध करने का अपने वीडियो संदेश में एलान किया था। जारी बयान के अनुसार हिन्दू महासभा नेत्री मीना दिवाकर आज सुबह अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार गंगाजल और गोबर लेकर अपने घर से निकली तो उनके घर पर पहले से तैनात पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोका और उन्हें उनके घर में ही बंदी बना लिया। दूसरी तरफ हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश संयोजक गोपाल चाहर गंगाजल और गाय का गोबर लेकर तेजो महालय के पश्चिमी द्वार तक पहुंच गए। पुलिस प्रशासन ने गोपाल चाहर को द्वार के बाहर ही रोक दिया। गोपाल चाहर और पुलिस के बीच जमकर तकरार हुई। तकरार के बीच गोपाल चाहर तेजो महालय के अंदर जाने की जिद को लेकर पश्चिमी द्वार के बाहर बैठ गए और पुलिस प्रशासन के सामने ही हनुमान चालीसा का पाठ आरंभ कर दिया। हनुमान चालीसा के दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रश्न उठाया कि तेजो महालय में भगवा लहराने पर हिन्दू महिला सभा जिला अध्यक्ष मीरा राठौड़ को पुलिस गिरफ्तार कर लेती है , लेकिन नमाज के दौरान पेशाब करके हिंदुओं की धार्मिक आस्था को आहत करने वाले जेहादियों को गिरफ्तार करने में क्यों विफल रहती है। उन्होंने तेजो महालय में नमाज पर प्रतिबंध लगाने अथवा हिंदुओं को भी भगवान शिव की पूजा का अधिकार देने की मांग की। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने तेजो महालय में जेहादियों द्वारा पेशाब करने की घटना को हिंदुओं की धार्मिक आस्था का अपमान घोषित करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार से विधानसभा में विधेयक पारित कर तेजो महालय हिंदुओं को सौंपने की मांग की। उन्होंने कहा कि तेजो महालय हिंदुओं की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत है और हिन्दू इसे लेकर रहेगा। हिन्दू महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर गीता रानी ने मीना दिवाकर और मीरा राठौड़ के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि धर्म और हिंदुत्व के प्रति उनकी निष्ठा अन्य महिलाओं के लिए मिसाल है।
More Stories
मीट@आगरा: जूता उद्योग का तीन दिवसीय महाकुम्भ 8 नवंबर से
तप- 2024: भारत तिब्बत समन्वय संघ की बैठक का शंखनाद
सुख और समृद्धि की पालकी पर सवार होकर आ रही हैं माँ जगज्जननी – राजेश खुराना