Saturday, December 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशग्राम रोजगार सेवकों को बीएलओ कार्यभार से मुक्त करने पर आक्रोश

ग्राम रोजगार सेवकों को बीएलओ कार्यभार से मुक्त करने पर आक्रोश

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी को एक पत्र सौंपा गया, जिसमें जनपद महराजगंज के ग्राम रोजगार सेवकों को बीएलओ पद से मुक्त न किए जाने की मांग की गई है।
ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा दिए गए पत्र में बताया गया है कि पिछले 16 वर्षों से ग्राम रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा आशा बहुएं बीएलओ के रूप में कार्य कर रहे हैं, परंतु वर्तमान में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को बीएलओ पद पर नियुक्त किया जा रहा है। इससे पहले से बीएलओ का कार्य कर रहे ग्राम रोजगार सेवकों में असमंजस और असंतोष की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद ने कहा कि ग्राम रोजगार सेवक वर्षों से बीएलओ का कार्य पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से करते आ रहे हैं। अब जब शिक्षकों की नियुक्ति बीएलओ के रूप में की जा रही है, तो पहले से कार्यरत ग्राम रोजगार सेवकों को इस कार्य से मुक्त नहीं किया जाना चाहिए। दोहरी व्यवस्था से भ्रम और असंतोष की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिसे दूर किया जाना आवश्यक है।
इस इस दौरान उमेश चौरसिया, धर्मेंद्र, प्रमोद राय, अमरनाथ, चंद्रिका, सर्वेश कुमार मद्धेशिया, संतोष कुमार गुप्ता, उपेंद्र शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, जितेंद्र चौहान, मुरली जायसवाल, राम केश्वर रैना, घुघली ब्लॉक अध्यक्ष बंधु मद्धेशिया, महामंत्री राहुल गुप्ता, मोहनलाल गुप्ता, बजरंगी साहनी, रईस अहमद, प्रवीण मिश्रा, धीरेंद्र यादव, जयराम शर्मा, अमजद खान, रवि प्रताप सिंह, अरविंद जायसवाल सहित तमाम ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments