सभासद ने खुद तोड़वाए ढक्कन, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल — जांच की उठी मांग
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छावनी कहे जाने वाला चौक नगर पंचायत में रविवार को घटिया निर्माण कार्य को लेकर हंगामा मच गया। वार्ड नंबर 12, विवेकानंद नगर में बन रही नाली की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए लोगों ने ठेकेदार पर घटिया सामग्री प्रयोग का आरोप लगाया।
स्थानीय नागरिकों के अनुसार, नाली निर्माण में सीमेंट की मात्रा बेहद कम और मिट्टी की मिलावट की गई थी, जिससे निर्माण कमजोर और अस्थायी साबित हो रहा है। मौके पर पहुंचे वार्ड के सभासद आशीष सहानी ने खुद नाली के ढक्कन तोड़कर निर्माण की हकीकत उजागर की।
सभासद ने बताया कि कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि नाली का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं है। मैंने ठेकेदार को कई बार चेतावनी दी, लेकिन उसने अनदेखी की। जनता मुझसे जवाब मांग रही थी, इसलिए मुझे खुद जांच करनी पड़ी।
मामले की जानकारी अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश यादव को भी दी गई है और सभासद ने तत्काल जांच की मांग की है। हालांकि, जब इस विषय पर ईओ से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।इस बीच सभासद द्वारा नाली के ढक्कन तोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में घटिया निर्माण स्पष्ट दिख रहा है, जिसे लोग भ्रष्टाचार का खुला प्रमाण बता रहे हैं।
स्थानीय निवासियों राजेश,अजीत, सीमा देवी सहित अन्य लोगों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत में विकास कार्यों की गुणवत्ता लगातार गिर रही है और अधिकारी शिकायतों पर ध्यान नहीं देते। लोगों ने जिलाधिकारी महराजगंज से मांग की है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषी ठेकेदारों और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
जनता का कहना है कि मुख्यमंत्री के छावनी में इस तरह की लापरवाही न केवल विकास कार्यों की सच्चाई उजागर करती है, बल्कि यह सवाल भी उठाती है कि आख़िर भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई कब होगी?
