धानेपुर/गोंडा(राष्ट्र की परम्परा)30 अगस्त..
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना में एक नवजात बच्चे को किसी अज्ञात जानवर द्वारा नोच कर खा जाने का प्रकरण प्रकाशित किये जाने के बाद चिकित्सा अधीक्षक द्वारा पहले धानेपुर थाने में करीब साठ स्वास्थ्य कर्मियों के साथ थाने में जा कर तीन महिलाओं से तहरीर दिलाई गयी थी
उसी तहरीर पर शासन प्रशासन के दबाव में अदद एक पत्रकार उमानाथ तिवारी पर हरिजन एक्ट, खेड़खानी सहित कई धाराओं में फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया था।
इसी को ले कर धानेपुर, बाबागंज इटियाथोक, मोतीगंज सहित सभी क्षेत्रों के पत्रकारो के साथ मुजेहना ब्लॉक के सरयू सभागार में बैठक आयोजित की गयी ।
बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। इस दौरान पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित 3 सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी व थाना प्रभारी संजय कुमार गुप्ता को सौंपा गया है। दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि बीते 27-28 अगस्त 2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना में एक नवजात की किसी जानवर के नोचने से हुई मौत की खबर प्रकाशित करने के बदले पत्रकार उमानाथ तिवारी पर दर्ज फर्जी मुकदमे को वापस लिया जाए।
दूसरी मांग हुई कि पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच कराई जाए और दोषी पाए गए समस्त कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
अंतिम मांग हुई कि वर्तमान सीएचसी अधीक्षक डॉ सुमन मिश्रा पिछले 8 वर्ष व उनके पति डॉ विवेक मिश्रा विगत 11 वर्षों से यहां तैनात है। तत्काल प्रभाव से इन दोनों चिकित्सकों को यहां से अन्य कहीं तबादला किया जाए।
मांगे पूरी ना होने की दशा में सभी पत्रकार मिलकर आंदोलन को बाध्य होंगे। इस अवसर पर मुजेहना और इटियाथोक सहित आसपास क्षेत्र के दर्जनों पत्रकार मौके पर मौजूद रहे। पत्रकारों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
संवादाता गोंडा…
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष