December 4, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों से हिंदूवादी संगठनों में रोष, भारत सरकार को भेजा ज्ञापन

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं तथा अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे शारीरिक, आर्थिक व धार्मिक शोषण व अत्याचारों को लेकर हिंदू रक्षा समिति के तत्वावधान में आक्रोशित हिंदूवादी संगठनों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर विशाल आक्रोश प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा।
हिंदू रक्षा समिति के बैनर तले हिंदू समाज के लोग जूनियर हाई स्कूल परिसर में एकत्रित हुए। जहां से पैदल शांति मार्च निकाला गयाl जो शहर के प्रमुख पर मार्गों पर निकला और राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम शैलेश दूबे को सौंपा। शांति मार्च में काफी संख्या में महिलाएं व स्कूली बच्चे भी शामिल हुए जो अपने हाथों में केसरिया पताकाएं व नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे।
ज्ञापन में लिखा गया है कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं तथा अन्य अल्पसंख्यकों व उनके पवित्र पूजा स्थलों पर लगातार हमले हो रहे हैं उत्पीड़न शोषण का मानवीय अत्याचारों से समस्त बांग्लादेशी हिंदू व अन्य अल्पसंख्यक व्यथित व पीड़ित है बांग्लादेश में अराजकता तथा निष्प्रभावी कानून व्यवस्था के कारण अतिवादी जिहादी तत्वों द्वारा बड़े पैमाने पर हिंदुओं का आर्थिक तथा शारीरिक शोषण किया जा रहा हैl
हिंदुओं को लक्ष्य मानकर उनके धार्मिक तथा व्यावसायिक स्थलों पर लूट पर तोड़फोड़ की जा रही है ऐसी घटनाएं बांग्लादेश में प्रायः होती रहती हैंl परंतु ध्वस्त सरकारी व्यवस्था के चलते ऐसी घटनाओं ने वीभत्स रूप ले लिया है। कट्टरपंथी जिहादियों के द्वारा बहन-बेटियों तथा छोटे बच्चों पर भी किये जा रहे कृत्यों के चित्र आदि देखकर संपूर्ण देश का हिंदू जनमानस आक्रोशित है। ज्ञापन के माध्यम से हिंदू रक्षा समिति तथा अन्य हिंदू संगठनों के द्वारा बांग्लादेश में व्याप्त इन अमानवीय अत्याचारों व दुर्वव्यवस्था से पीड़ित हिंदुओं तथा अल्पसंख्यकों के परिवारों व उनके व्यवसायिक, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा तथा संरक्षण की मांग की है।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से जिला प्रचारक अनुपम शिवाय, सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. केसी पांडेय, जिले के तीनों विधायक गण अनिल कुमार त्रिपाठी, अंकुर राज तिवारी व गणेश चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष जगदम्बा श्रीवास्तव, भास्कर मणि त्रिपाठी, सतविंदर पाल जज्जी, शुभम राय, बद्री यादव, सुनीता अग्रहरी, किरन प्रजापति सहित हजारों लोगों ने प्रदर्शन कियाl