Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआंगनबाड़ी केंद्र 15 जून तक रहेंगे बंद

आंगनबाड़ी केंद्र 15 जून तक रहेंगे बंद

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येन्द्र सिंह ने बताया है कि बेसिक शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन समस्त प्राथमिक विद्यालय व मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में वर्तमान में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दृष्टिगत दिनांक 20 मई 2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 15 जून 2024 तक अवकाश घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि जनपद संत कबीर नगर के अधिकतर आंगनबाड़ी केन्द्र परिषदीय स्कूलों के परिसर में ही संचालित हैं, जहाँ आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा तथा अन्य शासकीय/विभागीय सेवाएं प्रदान की जाती है। वर्तमान में तेज धूप एवं गर्मी/लू का अत्यधिक प्रकोप होने के कारण जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 29 मई 2024 से दिनांक 15 जून 2024 तक आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों का अवकाश घोषित किया जाता है।
उन्होंने बताया कि उक्त अवकाश अवधि में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका द्वारा लाभार्थियों को ड्राई राशन (टेक होम राशन) का वितरण, वजन, गृह भ्रमण, निर्धारित कैलेण्डर के अनुसार समुदाय आधारित गतिविधियों का आयोजन, पोषण ट्रैकर की शत-प्रतिशत फिडिंग, वीएचएसएनडी सत्र एवं आरवीएसके टीम के साथ समन्वय स्थापित करते हुऐ बच्चों का स्वास्थ्य जॉच व संदर्भन के साथ-साथ अन्य शासकीय एवं विभागीय कार्य नियमित रूप से संपादित किये जायेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments