Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी महिला लक्ष्मीमाधुरी ने अपने बॉयफ्रेंड गोपी और उसके दोस्त सुरेश के साथ मिलकर प्याज व्यापारी लोकम शिवनागराजू की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया।
इस पूरे मामले की जानकारी गुंटूर के पुलिस अधीक्षक (SP) वकुल जिंदल ने सोमवार को जिला पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया को दी।
2007 में हुई थी शादी, दो बेटों की मां है आरोपी
एसपी वकुल जिंदल के मुताबिक, चिलुवुरु गांव निवासी प्याज व्यापारी लोकम शिवनागराजू की शादी साल 2007 में लक्ष्मीमाधुरी से हुई थी। दंपति के दो बेटे भी हैं। शादी के शुरुआती वर्षों में सब कुछ सामान्य था, लेकिन बाद में रिश्तों में दरार आ गई।
पुलिस जांच में सामने आया कि लक्ष्मीमाधुरी पहले विजयवाड़ा में एक थिएटर के टिकट काउंटर पर काम करती थी। वहीं उसकी पहचान सत्तेनपल्ली निवासी गोपी से हुई, जो धीरे-धीरे अवैध संबंध में बदल गई। इस दौरान उसने अपने पति को नीची नजर से देखना शुरू कर दिया और उसका व्यवसाय भी बंद करवा दिया।
ये भी पढ़ें – UGC Rules पर रामगोपाल यादव का बड़ा बयान, बोले– ‘UGC इज ऑल राइट’
पति से छुटकारा पाने की बनी साजिश
लक्ष्मीमाधुरी ने अपने पति शिवनागराजू को हैदराबाद में बॉयफ्रेंड गोपी के पास नौकरी करने के लिए भेज दिया था। हालांकि कुछ समय बाद शिवनागराजू वापस अपने गांव लौट आया और घर से ही काम करने लगा। इससे लक्ष्मीमाधुरी और गोपी के मिलने में बाधा आने लगी।
पति के व्यवहार और पत्नी के बदलते रवैये को लेकर दोनों के बीच झगड़े होने लगे। पुलिस के अनुसार, इसी दौरान लक्ष्मीमाधुरी ने अपने पति से हमेशा के लिए छुटकारा पाने की योजना बना ली।
नींद की गोलियां और बेलन से हत्या
हत्या की साजिश के तहत गोपी ने अपने दोस्त कम्भमपाटी सुरेश (RMP) से नींद की गोलियां हासिल कीं और लक्ष्मीमाधुरी को दीं। तय योजना के अनुसार, 18 तारीख को लक्ष्मीमाधुरी ने नींद की गोलियों को पीसकर बिरयानी में मिलाया और अपने पति को खिला दिया।
जब शिवनागराजू गहरी नींद में चला गया, तब लक्ष्मीमाधुरी, गोपी और सुरेश ने मिलकर उसके हाथ-पैर पकड़े और छाती पर बेलन से जोरदार वार किया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हार्ट अटैक दिखाने की कोशिश, पोस्टमार्टम से खुला राज
हत्या के बाद आरोपियों ने यह दिखाने की कोशिश की कि शिवनागराजू की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। हालांकि पुलिस को मृतक के कान से खून निकलता दिखाई दिया, जिससे संदेह गहराया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छाती की हड्डियां टूटी पाई गईं, जिससे हत्या की पुष्टि हो गई। सख्त पूछताछ के दौरान लक्ष्मीमाधुरी ने अपना अपराध कबूल कर लिया।
तीनों आरोपी गिरफ्तार
एसपी वकुल जिंदल ने बताया कि लक्ष्मीमाधुरी की निशानदेही पर उसके बॉयफ्रेंड गोपी और दोस्त सुरेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए सामान भी बरामद कर लिए हैं। मामले की आगे की जांच जारी है।
Read this: https://ce123steelsurvey.blogspot.com/search/label/AE%20exam?m=1
