
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
देवरिया रहीमपुर थाना श्रीरामपुर निवासी अनस पुत्र खलील नखास किराए पर रह कर नीट की तैयारी करता है, रविवार को अपने गांव से बैंग में खाने पीने का सामान रख कर कैंट स्टेशन उतर गया वहां ई रिक्शा पकड़ कर महाराणा प्रताप तिराहा स्टेशन पर उतर गया और ई रिक्शा चला गया। अनस नखासा जाने से पहले अपने बैंग को खोजने लगा बैंग न पाकर कापी परेशान हो कर रेलवे स्टेशन महाराणा प्रताप तिराहा पर पहुंच कर ट्रैफिक पुलिस को सूचना दिया, ट्रैफिक पुलिस हेड कांस्टेबल यशपाल ने तत्परता दिखाते हुए छात्र से ई रिक्शा का नम्बर पूछा छात्र ने नबर उल्टा बता दिया फिर भी ट्रैफिक पुलिस ने सुझ बुझ का परिचय देते हुए नंबर को सीधा कर ट्रेस कर ई रिक्शा न0 UP53KT7806 ड्राइवर विकास कुमार पुत्र अवधेश साहनी पता झरना टोला कूड़ाघाट थाना एम्स गोरखपुर से बात कर रिक्शा चालक को स्टेशन बुला कर छूटे हुए सामान को छात्र अनस को वापस किय। छात्र अनस अपने बैंग को वापस पाकर कर ट्रैफिक पुलिस को कोटि कोटि धन्यवाद दिया।