
मछली पकड़ने वाले सैकड़ों लोग नदी में उतर कर मछली पकड़ने में जुटे
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां ब्लाक अंतर्गत रतनपुर स्थित मिश्रौलियां बाजार से सटे रोहिन नदी पर नवनिर्मित बैराज के पास नदी में रविवार की सुबह किसी अज्ञात अराजकतत्व ने नदी में जहर डाल दिया। जिससे नदी में मौजूद सभी छोटी बड़ी मछलियां तड़पने लगी जिसे पकड़ने के लिए नदी के आसपास मौजूद सैकड़ों की संख्या में लोग मछलियां पकड़ने वाली जाल आदि लेकर नदी में उतर कर मछलियां पकड़कर अपने अपने घर ले गये। इस दौरान नदी में मछलियों को तड़पते देखने वालों की भारी भीड़ नदी के दोनों तरफ व पुल पर देखा गया। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि जिस जहर से मछलियां तड़प कर मर रही थी उन्हें लोग पकड़कर कैसे उसका भोजन करेंगे। यह एक सोचनीय विषय है। लोगों को अपने स्वास्थ्य की कोई परवाह नहीं है। वही इस तरह नदी में जहर डालकर मारने वाले लोगों के विरुद्ध स्थानीय प्रशासन को कड़ी कार्यवाही करनी चहिए।
More Stories
नहर कटने से बर्बाद हुई सैकड़ों बीघा फसल, किसानों में आक्रोश
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग