बिजली के करंट की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बिजली के करंट की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस

सिकंदरपुर/बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

गुरुवार 10 बजे आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र के बड़गोड़ा मोहल्ले में उस समय अफरातफरी मच गई जब स्थानीय विद्युत ट्रांसफार्मर के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव करंट की चपेट में आकर पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह मोहल्ले के लोगों ने ट्रांसफार्मर के पास एक युवक को अचेत अवस्था में पड़ा देखा। संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि युवक की मौत करंट लगने से हुई प्रतीत हो रही है।

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और CCTV फुटेज की भी जांच की जा रही है ताकि मृतक की शिनाख्त हो सके।

स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए ट्रांसफार्मर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी चिंता जताई है।