Wednesday, December 10, 2025
HomeNewsbeatबेकाबू ट्राले ने बारात की 7 गाड़ियों को रौंदा, चीख-पुकार मची… 20...

बेकाबू ट्राले ने बारात की 7 गाड़ियों को रौंदा, चीख-पुकार मची… 20 से ज्यादा लोग घायल

करनाल/हरियाणा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। खुशियों से भरी बारात कुछ ही पलों में मातम में बदल गई, जब एनएच-44 पर एक बेकाबू ट्राले ने सड़क किनारे खड़ी 7 बाराती गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा बुधवार सुबह घरौंडा विश्राम गृह के पास हुआ, जिसमें 20 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं।

गंभीर रूप से घायल करीब आधा दर्जन लोगों को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, करनाल रेफर किया गया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और हर तरफ अफरा-तफरी मच गई।

कैसे हुआ हादसा? प्रत्यक्षदर्शी बोले – “सब कुछ कुछ सेकंड में खत्म हो गया”

बारात गांव रसीन (करनाल) से पानीपत के पलहेड़ी गांव जा रही थी। सातों गाड़ियां घरौंडा विश्राम गृह के पास दूल्हे की गाड़ी का इंतजार करने के लिए साइड में खड़ी थीं।

इसी दौरान कुछ युवक दूल्हे के साथ रील बनाने की बात कर रहे थे कि तभी करनाल की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्राले ने पीछे से पहली गाड़ी को टक्कर मारी और फिर बाकी सभी गाड़ियों को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कुछ ही पलों में बाराती गाड़ियों से चीख-पुकार की आवाजें गूंजने लगीं और हाईवे पर भगदड़ मच गई।

बारातियों ने दिखाई हिम्मत, ट्राला चालक को वहीं पकड़ लिया

हादसे के तुरंत बाद कुछ साहसी बाराती दौड़कर ट्राले तक पहुंचे और चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

घायलों में जांगीर, मेहंदी, सुरेंद्र, इरफान, नूनी, समद सहित कई लोग शामिल हैं। सभी को घरौंडा सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर मामलों को ट्रामा सेंटर भेजा गया।

हादसे से लगा बड़ा जाम, एक घंटे बाद खुला हाईवे

ट्राले की टक्कर से करनाल-पानीपत रूट पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को सर्विस लेन की ओर डायवर्ट किया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद यातायात बहाल हुआ।

पुलिस का बयान

जान अधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि ट्राला अनियंत्रित होकर खड़ी गाड़ियों से टकरा गया। सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments