
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सलेमपुर नगर पंचायत के इचौना पश्चिमी वार्ड नंबर 13 निवासी मुन्ना गुप्ता उर्फ रामदास (62 वर्ष) ने मंगलवार की सुबह नदावर पुल से छलांग लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी का एक वर्ष पूर्व देहांत हो चुका था। पत्नी की मौत के बाद से ही वे मानसिक तनाव और परिवारिक कलह से परेशान रहते थे।
घटना की जानकारी होते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस व स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कर दी गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वृद्ध लंबे समय से अवसादग्रस्त थे और घर में विवाद की स्थिति बनी रहती थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।