Thursday, October 16, 2025
HomeNewsbeatआकाशीय बिजली गिरने से मासुम की दर्दनाक मौत

आकाशीय बिजली गिरने से मासुम की दर्दनाक मौत

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां पर बारिश से बचने के लिए लगभग 12 वर्षीय मासूम बच्चा पेड़ के नीचे छुप गया था अचानक इस पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई इसकी चपेट में आने से 12 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई हालांकि उसके साथ मौजूद अन्य बच्चे सुरक्षित बच गये घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया जहां घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है पुलिस टीम अपनी कार्यवाही में जुटी हुई है।पूरा मामला खैरी घाट थाना क्षेत्र के मुनीमपुर कला गांव का है जहां पर रविवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से लगभग 12 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई घटना लगभग दोपहर की है आसमान में काली घटा छाई हुई थी और मौसम भी सुहाना था गांव निवासी राम प्रकाश वर्मा का बेटा अभिषेक वर्मा अपने साथियों के साथ गांव से कुछ दूरी पर गया हुआ था अचानक तेज गरज के साथ बरसात चालू हो गई बरसात से बचने के लिये सभी बच्चे एक पेड़ के नीचे छिप गये।इसी दौरान तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली भी उसी पेड़ पर गिर गई आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई हालांकि अन्य बच्चे सुरक्षित बच गये घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया‌। सूचना पाकर मौके पर लेखपाल व पुलिस पहुंची और इस दौरान पुलिस अपनी विधिक कार्यवाही में जुड़ गई जबकि मासूम अभिषेक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल और क्षेत्र में शोक की लहर फ़ैल गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments