Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगड्ढे में डूबने से मासूम की दर्दनाक मौत, गांव में मातम

गड्ढे में डूबने से मासूम की दर्दनाक मौत, गांव में मातम


बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सरनी मुडेरा गांव में खेल-खेल में एक मासूम की जिंदगी खत्म हो गई। 14 वर्षीय सुमन्त कुमार पुत्र व्रजेश सिंह, जो भिटुकना गांव थाना नगरा का निवासी था और अपने ननिहाल सरनी मुडेरा थाना सिकन्दरपुर में रहता था, शनिवार को अचानक हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि घर के बगल में बने गड्ढे के पास सुमन्त खेल रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे गड्ढे में जा गिरा। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन तलाश करने लगे। आसपास के लोगों ने बताया कि बच्चे को गड्ढे के पास खेलते देखा था। ग्रामीणों ने जब गड्ढे में झांका तो वहां उसका शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव का माहौल गमगीन हो उठा। पुलिस को खबर दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव के लोग इस दर्दनाक हादसे से गहरे सदमे में हैं। हर किसी की जुबां पर बस यही था – “कितना हंसमुख और प्यारा बच्चा था, यकीन ही नहीं हो रहा कि अब वो हमारे बीच नहीं है।”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments