भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। रेलवे प्रशासन की तत्परता और ईमानदारी का एक सराहनीय उदाहरण शनिवार को सामने आया, जब लार रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर छूटे एक यात्री के बैग को सुरक्षित उसके मालिक को लौटा दिया गया।भागलपुर विकास खंड के देवसिया गांव निवासी अखिलेश यादव शनिवार सुबह इंटरसिटी एक्सप्रेस से लार रोड से गोरखपुर के लिए रवाना हुए थे। यात्रा के दौरान अनजाने में उनका बैग लार रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगी कुर्सी पर ही छूट गया। सलेमपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर जब उन्हें बैग न होने का एहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत स्टेशन प्रशासन को इसकी सूचना दी।सूचना मिलते ही सलेमपुर स्टेशन द्वारा लार रोड स्टेशन अधीक्षक अमरनाथ तिवारी को अवगत कराया गया। स्टेशन अधीक्षक ने तत्परता दिखाते हुए बैग को सुरक्षित अपने पास रखवा लिया। दोपहर बाद जब अखिलेश यादव लार रोड स्टेशन पहुंचे तो सभी आवश्यक पुष्टि के बाद उनका बैग उन्हें सौंप दिया गया।बैग वापस पाकर यात्री के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने रेलवे प्रशासन और स्टेशन अधीक्षक का आभार जताते हुए इस मानवीय पहल की सराहना की।
ईमानदारी की मिसाल: लार रोड स्टेशन पर छूटा बैग सुरक्षित लौटाया, यात्री ने ली राहत की सांस
RELATED ARTICLES
