Monday, October 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस और चोरों में हुई मुठभेड़ पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक...

पुलिस और चोरों में हुई मुठभेड़ पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक के पैर में लगी गोली व दो हुए गिरफ्तार

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कतर्नियाघाट जंगल से सटे मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र की नौबना रोड पर देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जहां इस दौरान एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी के पैर में गोली लग गई, जबकि उसके दो अन्य साथियों को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। कतर्नियाघाट जंगल से सटे थाना मुर्तिहा क्षेत्र के नौबना रोड पर देर रात पुलिस और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई जिस पर गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा इस दौरान एक अपराधी के पैर में पुलिस की गोली लगी, जबकि उसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

क्षेत्राधिकारी मोतीपुर हर्षिता तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चोरों का गिरोह चोरी का सामान लेकर मुर्तिहा क्षेत्र से गुजर रहा है।इसके बाद पुलिस ने नौबना मार्ग पर चेकिंग शुरू की।चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर आए तीन बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी जिसपर जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और घायल बदमाश ने अपना नाम छैलू उर्फ छैलबिहारी, निवासी थाना ईशानगर (लखीमपुर) बताया पुलिस ने मौके से उसके दो साथियों अरुण और तुलसीराम को भी गिरफ्तार किया ये दोनों खैरीघाट थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

तलाशी के दौरान पुलिस ने बदमाशों के पास से 17,500 रुपये नकद, आभूषण, तीन मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, दो तमंचे (315 बोर और 12 बोर), जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया।पुलिस जांच में सामने आया कि घायल बदमाश छैलू उर्फ छैलबिहारी थाना ईशानगर, लखीमपुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। जिसका लम्बा आपराधिक इतिहास रहा है, पुलिस उससे और उसके साथियों से पूछताछ कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments