Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशबाढ़ के पानी में डूबने से बुजुर्ग की मौत, गांव में मातम

बाढ़ के पानी में डूबने से बुजुर्ग की मौत, गांव में मातम

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बैरिया तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत जगदेवा के चिंतामणि राय के टोला निवासी देवदत्त सिंह (66) की मौत गुरुवार देर रात बाढ़ के पानी में डूबने से हो गई। शुक्रवार सुबह उनका शव चिमनी के गढ्ढा के पास मिला। जानकारी के अनुसार, देवदत्त सिंह दयाछपरा ढाला से सब्जी आदि लेकर घर लौट रहे थे। देर रात नाव उपलब्ध न होने के कारण वे दयाछपरा चिमनी ढाला से पानी हेलकर पैदल घर जा रहे थे। इसी दौरान असंतुलित होकर गहरे गढ्ढे में चले गए और डूब गए। चिमनी ढाला पर शव दाह कर रहे लोगों ने घटना की सूचना ग्रामीणों को दी। परिजनों ने रातभर खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे पुनः तलाश के दौरान उनका गमछा पानी में तैरता दिखा, जिसके सहारे उन्हें बाहर निकाला गया। सूचना पर बैरिया पुलिस मौके पर पहुंची और पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस हादसे से चिंतामणि राय के टोला में शोक की लहर दौड़ गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments