Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसिवानकला में बुजुर्ग दादी दर-दर भटक रही अपने पौत्र को पाने के...

सिवानकला में बुजुर्ग दादी दर-दर भटक रही अपने पौत्र को पाने के लिए, पुलिस से लगाई गुहार

बलिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बलिया जनपद के सिवानकला गांव में एक बुजुर्ग महिला अपने पांच वर्षीय पौत्र की तलाश में दर-दर भटक रही हैं। शाहजहांपुर जिले के खेड़ाबजेड़ा गांव निवासी सुरजावती देवी, पत्नी स्व. रामचंद्र ने सिकंदरपुर थाने में तहरीर देकर अपने पौत्र की वापसी और सुरक्षा की मांग की है।

सुरजावती देवी ने बताया कि उनके पुत्र वीरेंद्र कुमार की शादी सात वर्ष पूर्व सिवानकला निवासी शिवजी राजभर की पुत्री गुड़िया से हुई थी। वर्ष 2023 में वीरेंद्र की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। पति की मौत के बाद गुड़िया ने बिना सूचना के दूसरा विवाह कर लिया। वीरेंद्र और गुड़िया का एक पुत्र राज है, जिसकी उम्र करीब पांच वर्ष है।

यह भी पढ़ें – देवकली देवलास मेले में तीसरे दिन उमड़ी भारी भीड़, विक्रमादित्य की प्राचीन चौखट की हुई पूजा

सुरजावती का कहना है कि वह कई बार शाहजहांपुर से सिवानकला आकर अपने पौत्र को लेने की कोशिश कर चुकी हैं, लेकिन हर बार गुड़िया के परिजन उन्हें अपमानित कर भगा देते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। बुधवार को भी जब वह बच्चे को लेने पहुंचीं, तो परिजनों ने बच्चे को छिपा दिया और उन्हें घर से निकाल दिया।

अब यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बुजुर्ग महिला की पीड़ा को देखते हुए प्रशासन को इस मामले में जल्द न्यायोचित कार्रवाई करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें – निर्माण श्रमिक, नवीनीकरण हेतु 15 नवम्बर तक करें आवेदन

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments