सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सेंट जेवियर्स एजुकेशन सोसाइटी के संस्थापक सचिव तथा सेंट जेवियर्स स्कूल सलेमपुर व बलिया के संस्थापक प्रबंधक, शिक्षा पुरुष स्व. सुरेन्द्र नाथ तिवारी की 14वीं पुण्यतिथि गुरुवार को विद्यालय परिसर में भावुकता और गहन श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिवार, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और नगर के गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में आकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंध निदेशक अभिनव नाथ तिवारी और प्रधानाचार्य वी.के. शुक्ला ने स्व. तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण कर की। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में नगर क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल हुए। सेंट पाल स्कूल के प्रबंधक विनोद मिश्रा और जीएम एकेडमी के प्राचार्य मोहन द्विवेदी समेत कई शिक्षाविदों ने पुष्प अर्पित कर स्व. तिवारी को याद किया। विद्यालय परिवार और शिक्षकों ने उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया। प्रधानाचार्य वी.के. शुक्ला ने कहा कि “स्व. तिवारी जी का योगदान केवल शिक्षा के क्षेत्र तक सीमित नहीं था, बल्कि उनका व्यक्तित्व आज भी संस्थान की प्रेरणाशक्ति है। उनकी विचारधारा ही हमारी असली पूंजी है।” प्रबंध निदेशक अभिनव नाथ तिवारी ने भावुक होते हुए कहा, “संस्थापक जी का सपना था कि यह विद्यालय पूरे क्षेत्र में शिक्षा का दीपक बनकर हर घर को रोशन करे। उनकी यही धरोहर हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है और इसे नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना हमारा संकल्प है।” छात्र-छात्राओं ने कविताओं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से संस्थापक प्रबंधक को अपनी श्रद्धांजलि दी। पूरे वातावरण में भावनाओं और कृतज्ञता का माहौल रहा। लोगों ने कहा कि स्व. सुरेन्द्र नाथ तिवारी शिक्षा के सच्चे जननायक थे। उनका चिंतन शिक्षा को केवल किताबों तक सीमित न रखकर संस्कारों और जीवन मूल्यों से जोड़ता था। सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि उनकी छोड़ी धरोहर को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाया जाएगा। स्व. तिवारी का जन्म 30 नवंबर 1959 को हुआ था। 28 अगस्त 2011 को उन्होंने इस संसार को अलविदा कहा, लेकिन उनकी सोच और शिक्षा का प्रकाश आज भी समाज को आलोकित कर रहा है।