Monday, October 13, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेवाल्मीकि जयंती पर भक्ति और श्रद्धा का माहौल, एडीएम ने किया दीप...

वाल्मीकि जयंती पर भक्ति और श्रद्धा का माहौल, एडीएम ने किया दीप प्रज्ज्वलन कर पूजन-अर्चन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में मंगलवार को आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जयंती पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के माहौल में मनाई गई। जिला मुख्यालय स्थित श्रीराम जानकी मंदिर खलीलाबाद में शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी आलोक कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश ने दीप प्रज्ज्वलित कर और वाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
एडीएम जयप्रकाश ने पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी ने जीवन में परिवर्तन और आत्मज्ञान का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम की भक्ति और आत्मशक्ति से उन्होंने समाज को धर्म, कर्तव्य और सत्य का मार्ग दिखाया। उनके जीवन से हमें सत्कर्म और समर्पण की प्रेरणा मिलती है।


कार्यक्रम के दौरान एडीएम ने पांच सफाई नायकों और स्वच्छाग्राहियों को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक दल हरिशंकर मौर्या एंड लोकगीत पार्टी के कलाकारों ने बाल्मीकि रामायण पाठ, भजन और भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा।
इस अवसर पर श्रीराम जानकी मंदिर के महंत श्रीकृष्ण मुरारी दास, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अवधेश भारती, खंड विकास अधिकारी खलीलाबाद, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित कई अधिकारी, सम्मानित नागरिक और भक्तगण उपस्थित रहे।
इसी क्रम में धनघटा में एसडीएम डॉ. सुनील कुमार ने, मेहदावल में एसडीएम संजीव राय ने और बखिरा, मेहदावल तथा धनघटा क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में सांस्कृतिक दलों द्वारा रामायण पाठ और भजन संध्या के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जनपद भर में महर्षि वाल्मीकि जयंती श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक उल्लास के साथ संपन्न हुई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments