Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedक्राइमअमृतसर पुलिस की बड़ी सफलता: पूर्व कमांडो समेत तीन आतंकी गिरफ्तार, हैंड...

अमृतसर पुलिस की बड़ी सफलता: पूर्व कमांडो समेत तीन आतंकी गिरफ्तार, हैंड ग्रेनेड बरामद – दशहरे पर ब्लास्ट की साजिश नाकाम

अमृतसर/पंजाब (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। त्योहारों के बीच आतंकी वारदात की बड़ी साजिश को अमृतसर पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर विफल कर दिया। खुफिया इनपुट के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने पूर्व कमांडो धर्मेंद्र समेत तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि ये आतंकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में थे और सीमा पार से ड्रोन के जरिए हथियार और ग्रेनेड मंगवाए गए थे।

दशहरे पर धमाके की थी साजिश

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की योजना दशहरे की रात अमृतसर और आसपास के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ब्लास्ट करने की थी। उनका मकसद त्योहार के मौके पर दहशत फैलाना और राज्य का माहौल खराब करना था। समय रहते की गई इस कार्रवाई से पंजाब को एक बड़ी आतंकी वारदात से बचा लिया गया।

यह भी पढ़ें – लुधियाना में मूर्ति पूजा के दौरान युवक की हत्या, गोली मारकर उतारा मौत के घाट – परिवार के सामने वारदात

आईएसआई से जुड़ा नेटवर्क

पुलिस का कहना है कि आईएसआई लगातार पंजाब और सीमावर्ती जिलों में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है। ड्रोन के जरिए न सिर्फ हथियार और ग्रेनेड बल्कि नशा तस्करी का सामान भी भेजा जाता है। बरामद ग्रेनेड को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के दौरान राज्यभर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ जारी है और इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि समय रहते कार्रवाई कर एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें – लुधियाना में टिफिन मांगने पर कहासुनी: नशे में पड़ोसी ने किशोर के सिर में मारी गोली

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments