Thursday, December 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयहां सरोवर में नहीं पहुंचा अमृत, बेजुबान भी प्यासे

यहां सरोवर में नहीं पहुंचा अमृत, बेजुबान भी प्यासे

सादुल्लानगर/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।रेहराबाजार ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले कथरहा एवजपुर गांव में स्थित अमृत सरोवर की स्थिति इन दिनों बेहद चिंताजनक हो गई है। जल संचयन के उद्देश्य से निर्मित यह सरोवर पूरी तरह सूख चुका है। सरोवर की तलहटी में बचा थोड़ा-बहुत पानी भी अब समाप्ति की कगार पर है।
स्थानीय निवासी अफजल, राम खेलावन,उदयभान,शिवा, कल्लू, रामू, संचित, दिनेश और रहमत,अफजल,सोनू आदि ने बताया कि सरोवर के सूखने से पशु-पक्षियों को पानी पीने में भारी कठिनाई हो रही है। सरोवर के उचित रखरखाव के अभाव में यह अपनी उपयोगिता खोता जा रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सरोवर की मरम्मत करवाई जाए और पानी संग्रहण की स्थायी व्यवस्था की जाए। इस विषय में ग्राम पंचायत सचिव सर्वेश कुमार ने बताया कि अमृत सरोवर का निर्माण अभी कच्चा है और इसे पूर्ण रूप से तैयार किया जाना बाकी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सरोवर में पानी भरवाया जाएगा और आवश्यक कार्य पूरे किए जाएंगे।
ग्रामीणों को अब प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद है ताकि यह अमृत सरोवर अपने नाम के अनुरूप जल का स्रोत बन सके।।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments