Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशउत्तराखंड से मरीज लेकर बनारस जा रही एम्बुलेंस पलटी, चार की मौत,...

उत्तराखंड से मरीज लेकर बनारस जा रही एम्बुलेंस पलटी, चार की मौत, एक बच्ची गंभीर

सीतापुर/उत्तर प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। सीतापुर जिले के अटरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। देहरादून से मरीज को लेकर बनारस जा रही एक निजी एम्बुलेंस हिंद अस्पताल के पास नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।

थानाध्यक्ष उमाकांत शुक्ला ने बताया कि हादसा सुबह लगभग 6 बजे हुआ। एम्बुलेंस मरीज को इलाज के लिए बनारस ले जा रही थी। इसी दौरान हिंद अस्पताल के पास वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे में सड़क किनारे खड़ी करीब 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि उसके साथ खड़ी एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची का इलाज हिंद अस्पताल में चल रहा है।

एम्बुलेंस में सवार तीन लोगों की भी मौत हो गई। मृतकों में मरीज विशाल पांडेय (40) निवासी देहरादून, एम्बुलेंस चालक गुरमीत (23) निवासी हरिद्वार, और एक अज्ञात व्यक्ति (करीब 45 वर्ष) शामिल हैं।

मृतकों की सूची:

  1. विशाल पांडेय (40) – निवासी देहरादून, कमर में गंभीर चोट का इलाज कराने बनारस जा रहे थे।
  2. गुरमीत (23) – एम्बुलेंस चालक, निवासी हरिद्वार।
  3. अज्ञात व्यक्ति (45) – एम्बुलेंस सवार।
  4. अज्ञात महिला (40) – सड़क किनारे खड़ी।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments