Wednesday, October 15, 2025
Homeमध्य प्रदेशआंबेडकर प्रतिमा विवाद: शहर छावनी में, 4,000 जवान तैनात

आंबेडकर प्रतिमा विवाद: शहर छावनी में, 4,000 जवान तैनात

ग्वालियर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। ग्वालियर में आंबेडकर प्रतिमा विवाद के बीच सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 15 अक्टूबर को आंबेडकर समर्थकों के बड़े प्रदर्शन की चेतावनी के मद्देनजर पुलिस ने पूरे शहर को छावनी में बदल दिया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है और शहर में 4,000 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं।

विवाद की शुरुआत छह महीने पहले ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर हुई थी। वकीलों के दो धड़े इसमें आमने-सामने थे। मामला तब और भड़क गया जब बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके बाद आंबेडकर समर्थकों और आजाद समाज पार्टी, भीम आर्मी समेत संगठनों ने प्रदर्शन का ऐलान किया।

यह भी पढ़ें – रेल हादसे में दंपती की दर्दनाक मौत

पिछले दंगों (2 अप्रैल 2018) को देखते हुए पुलिस ने व्यापक तैयारियां की हैं। शहर के 50 से अधिक प्वाइंट्स पर पुलिस बेरिकेड लगाकर निगरानी कर रही है। बार काउंसिल अध्यक्ष के घर के आसपास 6 लेयर बेरिकेड और 50 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं।

ग्वालियर के अलावा आसपास के जिलों शिवपुरी, मुरैना, झाँसी और भिंड में भी हाईवे नाकेबंदी की गई है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है और अब तक 500 से अधिक भड़काऊ पोस्ट हटाई जा चुकी हैं।

सीएसपी हिना खान ने कहा कि हालात नियंत्रण में हैं और पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। आम जनता से सहयोग की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें – मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ के काफिले की गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट, दो कारों में आमने-सामने टक्कर, पांच लोग घायल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments