
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। अमर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी खेल महोत्सव एवं प्रतिभा संगम समारोह 2023 के क्रम में निमित्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गौरी बाजार एवं पथरदेवा नगर में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
गौरीबाजार मे आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप मद्धेशिया एवं विशिष्ठ अतिथि प्रान्त विस्तार शक्ति सिंह रहे।प्रतियोगिता में लंबी कूद बालक जूनियर वर्ग में अहमद रजा और बालिका वर्ग में हेमा सिंह ने प्रथम प्राप्त किया। दौड़ प्रतियोगिता के 100 मीटर बालक जूनियर वर्ग में सुमित कुमार प्रथम स्थान, 200 मीटर में विजय निषाद प्रथम स्थान, 400 मीटर मे स्वीटी प्रथम स्थान पर रहीं। इसमें 245 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष नीरजा एवं परिषद के जिला संयोजक कुलदीप पाण्डेय सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे।
पथरदेवा में आयोजित प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यार्थी परिषद द्वारा किए जाने वाले कार्य सराहनीय है।
खेल प्रतियोगिता में 350 प्रतिभागियों में दौड़ में 100 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में अंशु यादव एवं बालक वर्ग में सरफुद्दीन खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम संयोजक राजकुमार, नगर विस्तारक सात्विक, जिला संयोजक कुलदीप, शिखर, शुभम, क्षेमेंद्र, अभिषेक एवं परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम