महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत हरैया रघुवीर स्थित डीवीएन पब्लिक स्कूल में नारी शक्ति वंदन मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र लक्ष्मीपुर ब्लाक के पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक शेषमन यादव रहे।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ -साथ छात्राओं के लिए खेल भी जरूरी है।खेल से मानसिक, शारीरिक एवं आपसी प्रेम सद्भावना बढ़ती है। मैराथन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सर्वदा यादव द्वितीय स्थान अनुष्का जायसवाल तृतीय स्थान नजराना खातून को मिला। प्रतिभागियों को टीशर्ट मेडल व कैप देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक गिरजेश यादव, मीना मद्धेशिया, दिलीप यादव ,सिंधु यादव, अर्चना, बृजेश यादव, सुखदेव राजभर सहित तमाम छात्र -छात्राएं मौजूद रहें।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि