December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राजनीतिक प्रतिबद्धता के साथ साथ शैक्षिक जागरूकता आवश्यक- डॉक्टर ए पी गुप्ता

मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
स्वजातीय बंधुओं को अपने पुत्र और पुत्रियों को शैक्षिक रूप से सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता है। यह जरूरी नहीं है की पढ़ाई पूरी होते ही उन्हें नौकरी मिल जाए ,पढ़ाई नौकरी के लिए नहीं बल्कि आंतरिक रुप से शैक्षिक मजबूती के लिए बेहद आवश्यक है। वैसे भी शिक्षा कभी व्यर्थ नहीं जाती, जीवन के विविध क्षेत्रों में यह बहुत ही उपयोगी साबित होती है। यह विचार डॉक्टर ए पी गुप्ता के हैं, वह अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा द्वारा आयोजित नगर पंचायत के निर्वाचित चेयरमैन एवं सभासदों के सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किए। डॉक्टर ए पी गुप्ता ने कहा कि स्वजातीय बंधुओं को अपने संगठन की मजबूती के लिए और बेहतर तरीके से काम करना चाहिए ।क्योंकि संगठन में ही शक्ति है ,और बिना शक्ति के भक्ति नहीं मिलती। उन्होंने नवनिर्वाचित घोसी के चेयरमैन मुन्ना गुप्ता सहित अन्य सभासदों के निर्वाचन पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी, और कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में जो थोड़ी बहुत वोटों से पीछे रह गए, उन्हें अगले चुनाव तक पूरी हिकमत से कार्य में लग जाना चाहिए। ताकि अगले चुनाव में वे निर्वाचित हो सके।
यह कार्यक्रम जाने-माने जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर पी एल गुप्ता के जीफिनिक्स डायग्नोस्टिक सेंटर के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में आगंतुकों एवं आयोजक मंडल के सदस्यों को संबोधित करते हुए घोसी नगर पंचायत के नवनिर्वाचित चेयरमैन मुन्ना गुप्ता ने कहा कि वह इस पद के लिए काफी दिनों से कठोर परिश्रम कर रहे थे, और अपने व्यवसाय के साथ-साथ राजनीतिक प्रतिबद्धता के प्रति पूरी तरह से समर्पित थे । जिसकी वजह से उन्हें चेयरमैन बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, और सभी इकाइयों से उन्हें भरपूर समर्थन मिला,जिनके प्रति मै पूरी तरह से नतमस्तक हूं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भौतिक शास्त्र से इंटरमीडिएट करने के उपरांत उनका व्यापार में मन नहीं लग रहा था, परंतु धीरे-धीरे वह इसमें रच बस गए, और अपने व्यवहार कुशलता और व्यापारी संन्ननियमों का पालन करते हुए अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान को बुलंदियों पर पहुंचाया, और उन्हें सफलता मिली। सभी के सहयोग से राजनीतिक भागीदारी के प्रति उन्मुख हुए, जिसमें भारतीय जनता पार्टी संगठन ने उनकी अहमियत को समझा, उन्हें टिकट दिया और सभी के सहयोग से उनकी ताजपोशी हुई। जिनके प्रति मैं पूरी तरह से नतमस्तक हूं। अपने संबोधन में उन्होंने अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता संघर्ष तथा व्यापारिक बुलंदियों की व्यापक दास्तान सुनाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता तथा कार्यक्रम का सारगर्भित संचालन युवा नेता डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पद से संबोधित करते हुए छप्पन भोग स्वीट्स के मालिक हरखचंद गुप्ता ने कहा की राजनीतिक भागीदारी के साथ-साथ अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के जितने भी सदस्य हैं, वे अपने कारोबार के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहे तथा अपने मधुर व्यवहार को बनाए रखें,क्योंकि कारोबार में मधुरता ,व्यवहार कुशलता अनिवार्य है। तभी हमें कारोबार में विशेष रूप से सफलता प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि काफी कठोर परिश्रम की बदौलत उन्होंने छप्पन भोग की 4 शाखाएं जनपद में प्रतिस्थापित की है। यह उनके कठोर परिश्रम का ही अनुपम उदाहरण है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्वी संसार के संयुक्त संपादक फतेह बहादुर गुप्त ने अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होते रहना चाहिए। ताकि संगठन में मजबूती के साथ-साथ एक दूसरे का साहचर्य भी प्राप्त होता रहे। इसके साथ ही उन्होंने नवनिर्वाचित चेयरमैन और सभासदों को बधाई दी ,और कहा कि आज के इस कार्यक्रम के लिए डॉक्टर पीएल गुप्ता द्वारा जी फिनिक्स डायग्नोस्टिक सेंटर का ऑडिटोरियम उपलब्ध कराए जाने के लिए यह संगठन उनके प्रति पूरी तरह से अनुग्रहित है। डॉक्टर पी एल गुप्ता जनपद से बाहर होने के कारण कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाए ,परंतु उनका दिशा निर्देशन, आशीर्वचन कार्यक्रम के आयोजक मंडल को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में अन्य मंचासीन विशिष्ट अतिथियों में डॉक्टर भूपेश गुप्ता, अधिवक्ता ओपी गुप्ता, मंडल अध्यक्ष गुलाब गांधी, नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रमुख समाज सेवी सुमित गुप्ता तथा गुलाब स्वीटस से राजीव गुप्ता प्रमुख थे। अन्य उपस्थित जनों में सुरेंद्र प्रसाद गुप्त, वरिष्ठ पत्रकार एवं साहू नेता स्वतंत्र कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना, मोहन गुप्ता, नीरज गुप्ता, केशव गुप्ता, संजय गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता ,विनय गुप्ता, बृजमोहन गुप्ता, रामचंद्र गुप्ता, राजा गुप्ता, अमित गुप्ता ने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई कार्यक्रम के प्रारंभ में नवनिर्वाचित चेयरमैन मुन्ना गुप्ता तथा सभासदों को फूल माला स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने आमंत्रित अतिथियों एवं आगंतुकों को अपनी शानदार उपस्थिति देने के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।