April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सीमा की निगरानी के साथ साथ पशुओं की फ़िक्र करती है एसएसबी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी संथालिया के कार्यक्षेत्र में ग्राम प्रधान रामप्रसाद पंचायत भवन प्रांगण में निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे एसएसबी के पशु चिकित्सक विकास कुमार सिंह, उप कमान्डेंट के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे सहायक के तौर पर मुख्य आरक्षी नहीम खान, आरक्षी सामान्य अजय कुमार कुमावत, वेदप्रकाश तथा अन्य कार्मिक उपस्थित रहे । शिविर के दौरान ग्राम गुलेरिया,गंगापुर,होलिया,अमृतपुरवा,आदि गांवों के ग्रामीण ने अपने पशुओं को चिकित्सीय परीक्षण कराया एवं निशुल्क दवाईया प्राप्त की । दवाईयों का वितरण एसएसबी के कार्मिक वेदप्रकाश के द्वारा किया गया।
और पशुओं की खुराक की मात्रा के बारे भी बताया गया , शिविर के दौरान लगभग 173 पशुओं का इलाज किया गया।