November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गोरखपुर के साथ साथ बलिया मे भी 26 को मनाएंगे होली

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
गोरखपुर के बाद बलिया मे भी ब्राम्हण समाज के लोग 26 मार्च को ही होली मनाएंगे।गत दिनो जिला प्रशासन द्वारा पीस कमेटी की बैठक के माध्यम से शुक्रवार 25 मार्च को होली मनाने के आदेश के बाद बलिया के ब्राह्मण समाज उद्वेलित हो गए। शनिवार को बाबा बालेश्वरनाथ मंदिर में एक बैठक करके सभी ने एक स्वर से जिला प्रशासन के निर्णय को ख़ारिज करते हुए, जनमानस से 26 मार्च को होली मनाने का अनुरोध किया है।
ब्राह्मण समाज के विद्वत जनों का साफ कहना है कि धर्म के मामले में प्रशासन का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेगे । साथ ही यह भी कहा है कि जाप्लिन गंज चौकी इंचार्ज द्वारा बालेश्वर मंदिर में चिपकाये गये पोस्टर को फाड़ने और 26 तारीख की जगह काटकर 25 मार्च करने की घोर निंदा करते है।
बता दे कि ब्राह्मण समाज के लोग एक स्वर में 26 तारीख की होली मनाने के लिये जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर जिलाधिकारी से अपना निर्णय बदलने की मांग करेंगे। इनका साफ कहना है कि गोरखपुर में हमारे मुख्यमंत्री 26 को होली मना रहे है, और हमें अशुभ मुहूर्त में 25 तारीख को होली मनाने के लिये जिला प्रशासन क्यों दबाव डाल रहा है। कहा कि ज़ब होली का निर्धारण जिला प्रशासन कर रहा है तो ईद का भी करें, शादी विवाह की तिथि भी निर्धारित करें, ब्राह्मणों की क्या आवश्यकता है।