Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबिजली के साथ-साथ मोबाइल सेवा भी रुला रहीं हैं उपभोक्ताओं को

बिजली के साथ-साथ मोबाइल सेवा भी रुला रहीं हैं उपभोक्ताओं को

फोन मिलाने पर सुईच आफ़ बताता है पावर हाउस का नंबर

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । एक तरफ जहां विद्युत कटौती से नवाबगंज क्षेत्र के उपभोक्ता परेशान हैं। वही जीओ, एअरटेल मोबाइल नेटवर्क के टावरों में दिन पर दिन नेटवर्क बाधित रहने से उपभोक्ताओं को बिजली के साथ साथ मोबाइल सेवा भी रूला रही है। लतीफ अहमद, वकील अहमद, राम प्रकाश , अनिता शर्मा, किरन कुमारी, आदि ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग का ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत सप्लाई का दावा खोखला साबित हो रहा है, सुबह साढ़े नौ बजे के बाद साढ़े बारह बजे सप्लाई दोबारा शुरू की जाती है। एक घंटे की सप्लाई में हर पांच पांच मिनट पर बारह बार कटौती की जाती है। शाम पांच बजे से सप्लाई फिर शुरू की जाती है और सुबह नौ बजे तक लगभग पचास बार कटौती करने से लोगों की रात भर नींद ख़राब हो जाती है। इस संबंध में जब नवाबगंज नंदा गांव विद्युत उपकेंद्र के अभियंता से बात की जाती है। तो जवाब मिलता है फाल्ट हो जाता है। उसी को ठीक किया जाता है। वहीं जब पावर हाउस पर ड्यूटी पर लगे फीडर से बात किया जाता है तो कहता यहां से जब लाइन लगाई जाती हैं तो फाड़ हो जाता है, इसके लिए लाईनमैन से बात करो जब लाइनमैन को फोन मिलाने पर स्विच ऑफ नंबर बताता है । जिस पर कईयों बार 1912 पर शिकायत दर्ज कराया गया लेकिन बस कस्टमर केयर द्वारा आश्वासन दे दिया जाता है की आपका कंप्लेन नोट कर लिया गया है और संबंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया जाएगा। यही हाल जीओ, एअरटेल मोबाइल सेवा का है। अगर बिजली है तो नेटवर्क है। बिजली नहीं, तो नेटवर्क बाधित, इससे परेशान हो कर आब्दीन, श्याम बिहारी, इसरार अहमद, आरिफ, अनवर, किशोरी लाल, दिनेश कुमार आदि तमाम मोबाइल उपभोक्ताओं ने अपना मोबाइल नंबर ही दूसरी सेवा में कन्वर्ट कर लिया है। इस संबंध में जब उक्त टावर कंपनियों के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की जाती है तो काल रिसीव नहीं किया जाता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments