
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। तहसील अन्तर्गत अभयानन्द शिक्षण संस्थान भलुअनी में समस्त क्रीड़ा अध्यापक/क्रीड़ा प्रभारी/संबंधित शिक्षकों की उपस्थिति में तहसील स्तरीय खेल बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला क्रीड़ा सचिव संजय शाही ने की। इस महत्वपूर्ण बैठक में तहसील स्तर पर खेलों के आयोजन और प्रबंधन को लेकर चर्चा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
सत्र 2025-26 के विद्यालयीय तहसील स्तरीय खेलों का आवंटन बैठक में निम्नलिखित खेलों का आवंटन किया गया। बैडमिंटन, टेबल टेनिस और चेस: राजकीय हाई स्कूल बड़कागांव बरहज, देवरिया। फुटबॉल और हैंडबॉल: श्रीकृष्ण इण्टर कॉलेज बरहज, देवरिया। कबड्डी, कुश्ती, क्रिकेट, खो खो, तैराकी BRC बरहज, देवरिया।
योगासन, वॉलीबॉल: हर्ष चंद इण्टर कॉलेज बरहज देवरिया।
हॉकी, बॉक्सिंग: ज्ञान प्रकाश इण्टर कालेज बरहज देवरिया।
एथलेटिक्स*: श्री अनंत इण्टर कॉलेज सतराव, देवरिया।
भारतोलन बाबा गयादास टेक्निकल इण्टर कॉलेज बरहज देवरिया। तीरंदाजी, शूटिंग, ताइक्वांडो, बास्केटबॉल, कराटे और शेष सभी खेल: तहसील मुख्यालय अभयानंद शिक्षण संस्थान भलुअनी, बरहज में आयोजित किए जाएंगे। बैठक में तहसील स्तर पर आयोजित होने वाले सभी खेलों का आवंटन किया गया। इससे खेलों के आयोजन में पारदर्शिता और व्यवस्था बनी रहेगी। तहसील क्रीड़ा प्रभारी और सह प्रभारी का मनोनीत तहसील क्रीड़ा प्रभारी के रूप में कार्यरत डॉ. शेषनाथ चौहान और सह प्रभारी के रूप में संजीव कुमार दूबे को नामित किया गया। ये दोनों पदाधिकारी तहसील स्तर पर खेलों के आयोजन और प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। 5 सदस्यीय चयन समिति की बैठक में 5 सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया, जिसमें राजकीय माध्यमिक से डॉ. शेषनाथ चौहान, ऋषभ नाथ त्रिपाठी, सतीश चन्द, वहीं बेसिक से शैलेष सिंह और धीरज मिश्रा को नामित किया गया। यह समिति तहसील स्तर पर खिलाड़ियों के चयन और खेलों के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। बैठक में सभी खेलों को पारदर्शी और बेहतर ढंग से कराने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान खेलों के आयोजन में आने वाली चुनौतियों और उनके समाधानों पर भी विचार-विमर्श किया गया। सभी उपस्थित सदस्यों ने अपने सुझाव दिए और खेलों के आयोजन में सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर माध्यमिक और बेसिक से तहसील के 19 खेल शिक्षक और प्रभारी उपस्थित रहे, जिनमें संजय शाही, उमेश कुमार यादव, सतीश चंद, राजेश पाण्डेय, अवधेश कुमार यादव, जितेंद्र कुमार यादव, सुभाष चंद, शेषनाथ चौहान, ऋषभनाथ त्रिपाठी, संजीव कुमार दूबे, धीरज मिश्रा, राघवेन्द्र कुमार चौहान, चन्द्रमोहन पाण्डेय, बृजेश यादव, ध्यानचन्द, सुरेन्द्र कुमार, शैलेश कुमार सिंह, नवीन कुमार दुबे, दिलीप दीक्षित आदि प्रमुख थे। सभी उपस्थित सदस्यों ने बैठक के निर्णयों का स्वागत किया और तहसील स्तर पर खेलों के आयोजन में सहयोग करने का आश्वासन दिया। जिला क्रीड़ा सचिव संजय शाही ने कहा कि माध्यमिक खेलों में पिछले 2 साल से बेसिक शिक्षा विभाग को शामिल किया गया है, लेकिन पहली बैठक में बेसिक खेल अध्यापकों के जुड़ने से उम्मीद है कि इस बैठक के निर्णयों से तहसील स्तर पर खेलों का आयोजन और भी बेहतर ढंग से किया जा सकेगा। इससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अधिक अवसर मिल सकेगा।
More Stories
रोडवेज बस अड्डों से डग्गामारी नहीं चलने दी जाएगी – दिनेश मणि मिश्रा
अमर शहीद लेफ्टिनेंट गौतम गुरुंग का शहादत दिवस मनाया गया
जिले की रैंकिंग का करेगा ग्रामीण क्षेत्र का स्वच्छता मूल्यांकन