
भाटपार रानी/बनकटा (राष्ट्र की परम्परा)l भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के थाना बनकटा अंतर्गत बलुआ गांव के ग्रामीणों जनों के द्वारा डायल 112 को मौके पर बुला कर मंगलवार 18 मार्च 025 को गांव में स्थित सरकारी भूमि/सती माई स्थान स्थान पर कब्जा निर्माण को रोकने की मांग की गई। वहीं पुलिस द्वारा निर्माण रोक कर जाते ही पुनः ग्राम वासियों को एससीएसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दे कर कब्जा/निर्माण शुरू कर दिया गया है ।इस बाबत ग्रामीणों ने बनकटा थाने पर एक शिकायती पत्र देकर देव स्थान के जमीन को कब्जा मुक्त करने एवं जाती सूचक एक्ट के संभावित फर्जी आरोप से बचाए जाने की गुहार लगाया है। थाने पर दिए शिकायती पत्र में आरोप है कि गांव के लगभग आधा दर्जन लोगों द्वारा सती स्थान देव स्थल को दबंगई पूर्वक पक्का दीवार चलाकर कब्जा किया जा रहा है। जो ग्रामीणों द्वारा मना करने पर फंसाने के धमकी मिल रही है।मना करने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं बंद हुआ है। वहीं इस संबंध में हल्का लेखपाल ने बताया कि इसके पहले भी इन लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया था जिसको हटवा दिया गया था।अगर ऐसा है तो मौके पर हमें जाकर देखना पड़ेगा और अवैध निर्माण रोक जाएगा।
More Stories
हल्की वारिश में ही गांव की सड़क हुई बदहाल बरसात पूर्व क्या जनप्रतिनिधि करेंगे खयाल
बस ने ई-रिक्शा में मारी ठोकर दो की मौत एक घायल
फरेंदा तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित