महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद मुख्यालय स्थित जिलाधिकारी आवास के समीप बने मुख्य डाकघर में आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को लेकर गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। आधार पंजीकरण के नाम पर कथित रूप से धन उगाही किए जाने से आमजन में भारी आक्रोश व्याप्त है। दूर-दराज के क्षेत्रों से आए लोगों का कहना है कि बिना पैसे दिए आधार बनवाना लगभग असंभव हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डाकघर में तैनात आधार कार्ड कर्मी और वहां ड्यूटी पर लगे होमगार्ड की मिली-भगत से यह खेल चल रहा है। बताया जा रहा है कि एक दिन पूर्व ही लोगों से पैसे ले लिए जाते हैं और अगले दिन कोटा फुल होने का हवाला देकर उन्हें वापस लौटा दिया जाता है। जिन लोगों से कथित तौर पर लेन-देन नहीं होता, उनका नंबर ही नहीं लग पाता। इससे आए दिन डाकघर परिसर में लोगों की नोकझोंक और बहस की स्थिति बनी रहती है।
पीड़ितों ने बताया कि वे भोर में ही लाइन में लग जाते हैं, लेकिन पूरे दिन इंतजार के बाद भी आधार बनवाने का मौका नहीं मिल पाता। वहीं, कुछ लोग कथित सिफारिश या पैसे के दम पर आसानी से अंदर पहुंच जाते हैं। लोगों का कहना है कि जब जनपद मुख्यालय स्थित मुख्य डाकघर की यह स्थिति है, तो ग्रामीण क्षेत्रों के डाकघरों की दशा का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है।
यह भी हैरानी की बात है कि मुख्य डाकघर जिला मुख्यालय में स्थित है, जहां जिले के तमाम वरिष्ठ अधिकारी प्रतिदिन आते-जाते रहते हैं, इसके बावजूद इस तरह की अव्यवस्था और कथित धन उगाही पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। इस मामले को लेकर शिकायतकर्ता परदेसी, साहिल, प्रदीप, जितेंद्र, चंदन, सुरेंद्र सहित कई लोग मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने उच्चाधिकारियों से जांच कर कार्रवाई की मांग की। लोगों ने कहा कि यदि शीघ्र ही व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो वे मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। आमजन ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मुख्य डाकघर में आधार बनवाने के नाम पर धन उगाही का आरोप, लोगों में आक्रोश
RELATED ARTICLES
